Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election) में सबसे कड़़े, दिलचस्प और एक बेहद रोमांचक मुकाबले की जमीन तैयार हो गई है. देखते-देखते कोल्हान प्रमंडल का जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur East) विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का हॉट सीट बन गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) उनके कैबिनेट के मंत्री सरयू राय (Saryu Roy) और कांग्रेस की ओर से गौरव बल्लभ (Gaurav Ballabh) इस सीट पर आमने-सामने हो सकते हैं.
अब तक की जानकारी के मुताबिक सरयू राय ने अपनी परंपरागत जमशेदपुर पश्चिमी सीट के अलावा रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट से भी नामांकन का पर्चा खरीदा है. बीते दिन उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा उन्हें टिकट देने पर विचार ना करें. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने मैदाने जंग में उतरेंगे. इधर कांग्रेसमें एक्सएलआरआई के प्रोफेसर गौरव बल्लभ को सीएम रघुवर दास के खिलाफ मैदान में उतारा है. इस लिहाज से जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कड़े और रोचक मुकाबले के आसार बनते दिख रहे हैं.