Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Amity University Jharkhand ने फ्रेशर्स-ब्लेसिंग डे 2022 की मेजबानी की

Amity University Jharkhand ने फ्रेशर्स-ब्लेसिंग डे 2022 की मेजबानी की

Amity University Jharkhand Freshers-Blessing Day 2022: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक के चौहान एवं डॉ अतुल चौहान, चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से फ्रेशर्स ब्लेसिंग डे 2022 का आयोजन किया गया.

यू रामचंद्रन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को बधाई दी. स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के नए बैच को संबोधित करते हुए एमिटी एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने मुख्यालय से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों की ओर से सभी का स्वागत किया.

गौरव गुप्‍ता ने कहा “हमारा प्रयास सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करना है जो संकाय सदस्यों के बिना संभव नहीं होता। एमिटी खुशकिस्मत है कि हमको आपके जैसा मेधावी छात्र छात्राएं मिला है.’

Amity University Jharkhand Freshers-Blessing Day 2022
Amity University Jharkhand Freshers-Blessing Day 2022

छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए, श्वेता सिंह, उप निदेशक – एचआर, एमिटी एजुकेशन ग्रुप ने कहा, “आप एमिटी का हिस्सा हैं, इसलिए इसे जितना हो सके उतना अच्छा बनाएं.”

डॉ अशोक के श्रीवास्तव, प्रो वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने इस अवसर पर अपना आशीर्वाद दिया और छात्रों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना का मार्ग सुनिश्चित किया.

प्रभाकर त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, डॉ. एस. ए. पाण्डेय, निदेशक, कानून, और डॉ. विकास मिश्रा, निदेशक, इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंसेज, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के साथ, नए शामिल हुए छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

कृष्णा और अनुष्का को मिस्टर एंड मिस फ्रेशर 2022 घोषित किया गया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d