Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में डिजिटल हब अमेजन ईजी के ऑफिस का शुभारंभ हुआ. इसकी ओपनिंग रांची के विधायक सीपी सिंह के कर कमलो से हुआ..रांची के कोकर में शुरू हुए अमेजन ईजी डिजिटल हब के डायरेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि अमेजन में बहुत सारे जरूरत के सामान ऑफर और डिस्काउंट के साथ होते हैं. लेकिन अक्सर लोग ऑनलाइन खरीद करने से घबराते हैं. अब वे अमेजन ईजी के स्टोर से मौजूदा ऑफर के साथ शॉपिंग कर सकते हैं.
झारखंड के कई शहरों में खुलेंगे अमेजन ईजी स्टोर
वहीं मैनेजिंग डायरेक्ट आनंद अभिषेक ने कहा कि रांची के साथ झारखंड के सभी प्रमुख शहरों में अमेजन ईजी के स्टोर खोले जाएंगे. ताकि ग्राहकों को ऑनलाइन का मनचाहा प्रोडक्ट स्टोर में मिल सके.

उद्घाटन के मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तकनीकी तौर पर पुरी दुनिया में मजबूत स्थिति दर्ज कराई है. अब हमारे राज्य में अमेजन ईजी आने से अमेजन पर शॉपिंग करना और आसान हो जाएगा. अब ग्राहक सीधे अमेजन के स्टोर से सामान खरीद सकते हैं. किसी तरह की परेशानी होने पर स्टोर में ही उसे दूर किया जा सकता है.