Pushpa 2 first look Date: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Superhit movie) की फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2- the rule) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाई.
अब हर कोई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को देखने के लिए उत्सुक है. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि पुष्पा 2 (Pushpa 2 release date) कब आएगी. इसका जवाब है अल्लू अर्जुन का बर्थडे (Allu Arjun Birthday). जी हां.. अल्लू अर्जुन इस साल अपना बर्थडे स्पेशल करने वाले हैं. अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर पुष्पा 2 की पहली झलक जारी करेंगे.
8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है. पुष्पा 2 का पहला ग्रैंड लुक 8 अप्रैल (Pushpa 2 first look Date) को कंफर्म किया गया है. लेकिन अगर कोई सवाल है कि पुष्पा 2 फिल्म कब रिलीज जाएगी तो इसका जवाब है, पुष्पा 2 साल 2023 के आखिर तक रिलीज हो सकती है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है.
पुष्पा 2 में पुष्पा (आल्लू अर्जुन) और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच संघर्ष जारी रहेगा. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य भूमिका निभा रही हैं.