Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो ऑनलाइन खूब शेयर किया जा रहा है. यह एक अच्छा वीडियो नहीं है. हम नहीं जानते कि यह कितना ऑरिजनल है. लेकिन यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोगों का मनना है कि मंत्री को कुछ गलत करने के लिए बरगलाया गया होगा.
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मंत्री बन्ना गुप्ता गंजी पहने हुए किसी महिला से गंदी बात करते दिख रहे हैं. वीडियो चैट में दिख रही महिला बिना वस्त्र के है. दोनों के बीच जो बातें हो रही हैं, उसे हम नहीं लिख सकते हैं. छोटे से इस वीडियो क्लीप को देखने पर इतना तो समझ आ रहा है कि इसे उसी महिला के मोबाइल से रिकार्ड किया गया है, जो आपत्तिजनक अवस्था में है. वायरल वीडियो चैट के दौरान स्क्रीन रिकार्डिंग का ऑप्शन यूज होता भी दिख रहा है.
इसके साथ ही इस वीडियो चैट की कई तस्वीरे भी वायरल हुई है. इसमें बन्ना गुप्ता और नंगी महिला दिख रही है. वायरल वीडियो और फोटो हैरान कर देने वाला है. वीडियो और फोटो में इसे रिकार्ड करने का डेट औऱ समय भी दिख रहा है. ये वीडियो 17 अप्रैल का है और रात के करीब 1 बजकर 26 मिनट का है. महिला ने माथे पर सिंदूर लगा रखा है, जिससे ये लग रहा है कि वह शादी शुदा है.
बता दें कि लोकल खबर इस वायरल वीडियो और तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से इस विषय पर कोई खंडन या प्रतिक्रिया नहीं आया है.
1 thought on “गंदी बात करते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित वीडियो वायरल”