Lucknow: भोजपुरी इंडस्ट्री दिनों-दिन तरक्की कर रही है. अब विदेशों में भी भोजपुरी सिनेमा की शूटिंग होने लगी है. आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने ट्रेंड कर रहे हैं. भोजपुरी के दमदार एक्टर खेसारी लाल यादव एक्टर के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी हैं. वहीं, अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा और खेसारी का गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है.
ऐसे में खेसारी और अक्षरा सिंह का एक चर्चित गाना यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने का नाम ”चल चदरा में अदरा मना लिहल जा’ है. इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब देखा और पसंद किया गया है. इस गाने में अक्षरा और खेसारी जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये गाना फिल्म ”लाडला” का है.
बता दें कि इस गाने को अब तक 37 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. दर्शकों को खेसारी और अक्षरा की जोड़ी बहुत पसंद है. खेसारी-अक्षरा कई फिल्म और गाने में साथ नजर आ चुके हैं.
1 thought on “Akshara Khesari का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘चदरा में अदरा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम”