Barharwa (Sahibganj): आहूतग्राम एवं श्रीकुंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को आहूतग्राम स्वस्थ केंद्र परिसर में आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो. मुसब्बर ने किया और मंच संचालन अब्दुल मालिक ने की.
वहीं धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, युवा नेता अफिफ अमसल एवं प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे व कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली मिंटू उपस्थित रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार, स्थानीय विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आहूतग्राम एवं श्रीकुंड स्वास्थ्य केंद्र चालू करो, स्वस्थ व्यवस्था में सुधार करो, स्वास्थ्य विभाग हाय हाय, आलमगीर आलम हाय हाय, झारखंड सरकार हाय हाय जैसे नारे लिखे तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया गया.

मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए युवा नेता अफिफ अमसल ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का कोपभाजन जनता को बनना पड़ रहा है. पड़ोस में अस्पताल रहने के बावजूद इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने पर मजबूर हो रहें हैं. जिससे आम गरीब जनता त्रस्त हैं और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. मंत्री आलमगीर आलम अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं, 9 साल के कार्यकाल में अपने ही गृह पंचायत के स्वस्थ केंद्र में स्वस्थ सेवा बहाल करने की कूवत उनमें नहीं हुई.
प्रखंड प्रभारी मो मुसब्बर ने कहा कि अकील अख्तर के द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को देखकर मंत्री आलमगीर आलम को ईर्ष्या होती है. जिसका नतीजा है कि आज उनकी उपलब्धि को जनता के सामने नहीं आने देंगे इसीलिए उनके द्वारा निर्मित अस्पताल में स्वस्थ व्यवस्था नहीं बहाल करवा रहे हैं. उन्हें आम जनता के तकलीफों से कोई वास्ता नहीं है.
जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी क्षेत्र की जनता के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. क्षेत्र की जनता को समुचित स्वस्थ व्यवस्था दिलाने के लिए जो भी संघर्ष करना पड़े इसके लिए पार्टी और कार्यकर्ता तैयार है. जब तक अस्पताल चालू होकर इलाज की समुचित व्यवस्था ना हो जाए तब तक आजसू पार्टी और उनके कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन चलाकर यहां के लोगों के हक अधिकार को दिलाएंगे.
वहीं जिला प्रधान सचिव मो. सायेबान, प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली मिंटू, प्रखण्ड सचिव प्रणव कुमार साह, आहुतग्राम पंचायत अध्यक्ष अफ्फान शेख सहित अन्य वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित किया.
मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, सह सचिव हैदर अली, कोषाध्यक्ष हाशिम अख्तर, मीडिया प्रभारी फारोग अहसान, अबुल कलाम, मसूद आलम, तारीकुल इस्लाम, असराउल शेख, सुनील गुप्ता, जाकिर हुसैन, जुतिन मरांडी, अली शेख, समीउल इस्लाम, शाकिर शेख, खोलिल शेख, मो. इस्माइल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.