Ranchi: डुमरी विधानसभा के लिए उपचुनाव होने वाला है. इसके लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आजसू पार्टी की यशोदा देवी यहां से चुनाव लडेंगी.
2019 विधानसभा चुनाव में यशोदा को मिले थे बीजेपी उम्मीदवार से अधिक वोट
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लडे थे. तब डुमरी सीट से यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले थे जबकि बीजेपी उम्मीदवार के रूप में प्रदीप कुमार साहू 36,013 वोट मिले थे.
17 अगस्त को यशोदा करेंगी नामांकन
यशोदा देवी डुमरी उपचुनाव के लिए 17 अगस्त को नामांकन करेंगी. इस दौरान बीजेपी और आजसू के प्रमुख लीडर मौजूद रहेंगे.
एनडीए के उम्मीदवार ऐलान से पहले आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो आज सुबह 11.30बजे बीजेपी के कार्यालय पहुंचे. यहां आजसू प्रमुख ने भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवम प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह से की मुलाकात की.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, एवम देवशरण भगत भी उपस्थित थे.