
रांची महानगर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस भवन रांची में जमील अख्तर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मेहुल प्रसाद तथा प्रदेश महासचिव उज्ज्वल प्रकाश तिवारी मौजूद थे.रांची महानगर अन्तर्गत आने वाले रांची, कांके और हटिया के सभी प्रखण्डों के अध्यक्ष समेत कमिटी की घोषणा की गई तथा नए पदाधिकारियों को उनका दायित्व सौंपा गया.
नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद ने कहा कि संगठन का एक- एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में भाजपा की कूटनीतियों से लोगों को अवगत कराएगा. मोदी सरकार जिस प्रकार अग्निवीर का लॉलीपॉप देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा.सड़क से लेकर संसद तक युवा कांग्रेस अग्निवीर के मसले पर केंद्र सरकार को घेरने का काम करेगी.
जिस प्रकार भूमि अधिग्रहण बिल और कृषि कानून बिल को केंद्र सरकार ने वापस लिया उसी प्रकार अग्निवीर स्कीम को भी मोदी सरकार को वापस लेना होगा. आगामी 30 जून को राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के अग्निवीर स्कीम का जोरदार विरोध करेगी.
हमारी मंशा सरकार को झुकाने की नही युवाओं को आगे बढ़ाने की है। जिसके लिए युवा कांग्रेस हर सक्षम प्रयास करेगा.
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार, शिल्पी वर्मा, रांची विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह, हटिया अध्यक्ष रविशंकर सिंह, कांके अध्यक्ष सैफुल्लाह खालिद, जिला महासचिव आयुष अग्रवाल, मो एनायतुल्लाह, रांची विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, हटिया विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित सिंह राठौड़, महासचिव शाकिब जिया, कांके विधानसभा महासचिव हिमांशु मिश्रा, मोहसिन, विकास कुमार, मुबारक, चांदनी कुमारी, मयंक सिंह, शुभम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.