UAE: क्रिस लिन के नाबाद 72 रन और गेरहार्ड इरास्मस के शानदार 30 रन और शिमरोन हेटमायर के समय पर और आक्रामक नाबाद 25 रनों बदौलत अडानी गल्फ जायंट्स उद्घाटन डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 लीग का खिताब जीत लिया है.
टूर्नामेंट के पहले एडीशन में चैंपियन बनने वाली टीम के हर एक खिलाड़ी को 156 ग्राम का सोने और हीरों से बना मेडल दिया गया. इस शानदार मेडल में 240 हीरे लगे हुए थे. आप सोच रहे होंगे 240 ही क्यों तो बता दें कि एक टी20 मुकाबले में 40 ओवर होते हैं जिसमें 240 गेंदें फेंकी जाती हैं. इसलिए 240 हीरे इस मेडल में हैं.
रविवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले में अडानी गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में खचाखच भरे स्टेडियम के सामने, गल्फ जायंट्स ने कार्लोस ब्राथवेट के शानदार तीन विकेट के स्पेल के माध्यम से डेजर्ट वाइपर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन पर रोक दिया और फिर 18.4 ओवर में तीन ओवर में 149 रन बनाकर खिताब जीत लिया.
खिताबी मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डेजर्ट वाइपर की शुरूआत खराब रही और केवल 44 रनों के कुल स्कोर पर रोहन मुस्तफा (06), एलेक्स हेल्स (01), एडम लीथ (13) और कोलिन मुनरो (06) पवेलियन लौट गए. यहां से सैम बिलिंग्स (31)और वानिंदु हसरंगा (55) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
जायंट्स की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट ने 3, क्वैस अहमद ने 2, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जायंट्स की शुरुआत भी खराब रही और केवल 26 रनों के स्कोर पर जेम्स विंस (14) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (01) पवेलियन लौट गए. यहां से क्रिस लिन (नाबाद 72 रन) गेरहार्ड इरास्मस (30 रन) और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 25 रन) के बेहतरीन पारियों की बदौलत जायंट्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया.