Adani Group Share News: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को गिर गए. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 20 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके पहले भी अडानी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
अडानी ग्रुप के शेयर क्यों गिर रहे हैं लगातार
अडानी की कंपनियों के शेयरों में यह गिरावट हिंडनबर्ग (Hindenburg) की एक रिपोर्ट के बाद आई है. अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च और एक्टिविस्ट शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक मनिप्युलैशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है.
अडानी टोटल गैस के शेयरों में 20% तक की गिरावट
अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 19.6 पर्सेंट की गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयरों में आई है. फिलहाल, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 19.36 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2958.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. अडानी टोटल गैस के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 2934.55 रुपये के निचले स्तर को छुआ है.
गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर का बुरा वक्त
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर शुक्रवार को 16.16 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2105.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. अडानी पावर के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 248.05 रुपये पर हैं. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 517.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 11.09% की गिरावट के साथ 1649.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 684 रुपये पर हैं. इसके अलावा, NDTV के शेयर भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 256.35 रुपये पर पहुंच गए हैं.
2 thoughts on “Adani Group Share News: गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक गिरे”