News Highlights
दोस्तों, पुरी दुनिया पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. अपने देश भारत में लगातार दो बार लॉकडाउन रहा. लोंगों का पैसा कमाने (Earn Money) का जरिया बुरी तरह प्रभावित हुआ. ऐसे में सभी को अभी पैसों की जरूरत है. लेकिन किसी के पास पैसे नहीं हैं. रोजगार (jobs) की भी कमी है. ऐसे हर को फिर से पैरों पर खड़ा होने की कोशिश में लगा है. ऐसे में लोन (Loan) ही एक जरिया है. थोड़े से आर्थिक सहायता मिलने से किसी की बड़ी मदद हो सकती है. लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते लोन के चक्कर में अपना रहा सहा बचत भी गंवा देते हैं. लोकल लोन एजेंसी और सस्ते लोन दिलाने वाले ऑनलाइन मोबाइल एप और ईमेल के चक्कर में लोग पड़ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. आपके साथ ऐसा नहीं हो, इसी मकसद के साथ हमने loantricks.in की शुरूआत की है.
loantricks.in पर Loan की मिलेगी हर जानकारी
दोस्तों loantricks.in में जानकारी वाला आर्टिकल लिखने से पहले हर कंपनी के लोन स्कीम और Loan Offer को ठोंक बजाकर परखते हैं. आप यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related information के बारे में पढ़ और जान सकते हैं.
ठोंक बजाकर देते हैं लोन की अपडेटेड जानकारी
बड़ी बात यह है कि ये जानकारी हम अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए दे रहे हैं. Laon related article लिखने के दौरान में कई बार संबंधित कंपनियों के विशेषज्ञों से भी सलाह देते हैं, ताकि कहीं कोई कनफ्यूजन नहीं रहे और आपको पक्की जानकारी मिले.
loantricks.in एक Ad Free Blog है. कोरोना संकट के इस दौर में हम अपनी कमाई से ज्यादा आपकी भलाई को लेकर चिंतित है. इसलिए फिलहाल अगले कुछ महीनों तक हम loantricks.in पर किसी भी तरह का विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेंगे.
शेयर करके आप कर सकते हैं जरूरतमंदों की बड़ी मदद
हमारी इस मुहिम में आपकी छोटी सी मदद चाहिए. हम पुरी उम्मीद करते हैं कि loantricks.in पर प्रकाशित सभी आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हैं. इसके बावजूद आप कोई सुझाव या कुछ और जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर जाकर अपनी बात जरूर लिखेंगे. आपका कोई सवाल या परेशानी है तो उसके बारे में भी कमेंट सेक्शन में लिखें. संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क कर समाधान निकालने की हमारी कोशिश रहेगी. साथ ही आपको हमारे आर्टिकल उपयोगी लगते हैं तो आप अपने शुभचिंतकों के बीच शेयर जरूर करें. इससे हमारी इस मुहिम में आपकी ओर से बड़ी मदद हो जाएगी.