Pakhi Hegde News: आज पुरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में महिलाओं के कार्यों और उनके समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी इंडस्ट्री और टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Actress Pakhi Hegde) को भी सम्मानित किया गया. पाखी हेगड़े ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है. सामाजिक कार्यों में भी उनका अहम योगदान रहा है.
मुंबई के एक होटल में आयोजित महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम के दौरान पाखी हेगड़े को मिड डे पावरफूल वूमेन का सम्मान दिया गया जिसे पाकर वे बेहद खुश है. यह सम्मान पाकर पाखी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा ”यह सम्मान पाना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है. मैं अपना यह सम्मान अपनी सभी महिलाओं को समर्पित करती हूं, जो हमेशा अपने समाज और अपने देश की सेवा के लिए कार्यरत हैं. मैं अपने सभी चाहने वालों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं.
पाखी हेगड़े इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘रज्जो’ में नजर आ रही हैं और वे समाज और महिलाओं की मदद के लिए भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.