Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

लापरवाही बरतने वाले रांची जिले के पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कारवाई

लापरवाही बरतने वाले रांची जिले के पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कारवाई

Ranchi: पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान लापरवाही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची श्री अल्बर्ट बिलुंग ने ऐसे 09 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को शो कॉज किया है.

निरीक्षण के दौरान दुकान थी बंद

03 फरवरी 2022 को औचक निरीक्षण के दौरान इन सभी 09 पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद थी. दोपहर करीब 12:30 इन सभी पीडीएस दुकानदारों की दुकान बंद पाई गई.

24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के दौरान कार्य अवधि में पीडीएस दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर कोताही एवं लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही अपने दुकान से संबंधित शतप्रतिशत राशनकार्ड धारियों का डेटा स्वच्छ करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रत्येक दिन प्रत्येक डीलर के क्रियाकलाप पर डैश बोर्ड के माध्यम से नजर रखी जा रही है, जिसमें यह पाया गया है कि लापरवाही बरतने वाले सभी पीडीएस दुकानदारों की कार्य प्रगति अभी तक शून्य है.

आपको बताएं कि दिनांक 01.02.2023 से 14.02.2023 तक PDS सशक्तिकरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. इस दौरान राशन कार्डधारियों के शतप्रतिशत UID सुधार, UID सीडिंग, अपवाद पंजी के माध्यम से वितरण खाद्यान्न के लाभुकों का सत्यापन, एक नाम से अनेक राशन कार्डधारी सदस्य का नाम बहुप्रविष्टियाँ का सत्यापन आदि कार्य किया जा रहा है.

निम्न पीडीएस दुकानदारों को किया गया शोकॉज :-

  1. श्रीमती अनिता देवी-1, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-100/92, वार्ड सं०-10, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  2. श्री दीपक सरकार, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-07/95, वार्ड सं०-11, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  3. श्रीमती गीता देवी, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-01/01, वार्ड सं०-19, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  4. श्री जोसेफ मिंज, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-14/91, वार्ड सं०-13, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  5. श्रीमती मंजू माला सिन्हा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-01/21, वार्ड सं०-12, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  6. श्री ओम प्रकाश झा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-26/90, वार्ड सं०-20, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  7. श्री पी० के० नागपाल, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-04/96, वार्ड सं०-20, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  8. श्री सोमरा मुण्डा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-25/91, वार्ड सं०-19, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।
  9. श्री मदन मुरारी प्रसाद सिन्हा, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, अनुज्ञप्ति सं०-05/88, वार्ड सं०-19, अनुभाजन क्षेत्र, राँची।

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: