Rampur: योगी आदित्यनाथ सरकार ने सपा सांसद आजम खान के पिता के नाम पर बने एक पार्क का नाम बदल दिया है. अब यह पार्क देश के पहले शिक्षा मंत्री के अबुल कलाम आजाद के नाम से जाना जाएगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका लोकार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी: सेल्फी के चक्कर में गंगा में पलटी नाव
विवादों में रहा है रामपुर का यह पार्क
उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने अपने पिता मुम्ताज खान के नाम पर रामपुर में यह पार्क बनवाया था. आजम खान ने ही इस पार्क का नामकरण किया था. हालांकि यह पार्क हमेशा विवादों में रहा. पहले इस पार्क में आम लोगों का जाना मना था. बाद में 2017 में योगी सरकार ने पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया.