Ranchi: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह और आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से विभागों से परिसंपत्तियों का वितरण और योजनाओं का शिलान्यास – उद्घाटन कराने की जानकारी मांगी.
इनमें मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली अबुआ आवास योजना और आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की लांचिंग भी की जाएगी. इसके लिए संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किया जाएगा. बैठक में 2022 की तरह कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना डाडेल की अध्यक्षता में. आयोजन समिति के गठन की भी स्वीकृति दी गयी.
इसमें भू-राजस्व सचिव अमिताभ कौशल, सचिव पर्यटन एवं कला संस्कृति मनोज कुमार, उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह, जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार, आईपीआरडी डायरेक्टर राजीव लोचन बक्शी व अन्य को शामिल किया गया है. समिति की अगली बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर और भी विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दिन रांची दौरे को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि पीएम का औपचारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन वे 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जा सकते हैं. बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का अवलोकन कर सकते हैं.
राज्य सरकार भी उन्हें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित कर सकती है. अगर प्रधानमंत्री आते हैं, तो राज्य स्थापना दिवस समारोह का समय, तैयारी व अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा भी उसी अनुरूप बदली जाएगी.
सांसकृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मौका बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर पिछली बार की ही तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी. मुख्य कार्यक्रम से पूर्व डेढ़ घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. फिर मुख्य आयोजन होगा.
मुख्य समारोह में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अलावा स्कूली बच्चों को साइकिल के बदले डीबीटी के माध्यम से राशि दिए जाने की भी शुरुआत की जाएगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उद्घाटन एवं शिलान्यास की जानेवाली मुख्य योजनाओं के बारे में दो-दो मिनट की फिल्म बनाएगा. नयी नीतियों की भी लांचिंग हो सकती है. उनमें एक्सपोर्ट पॉलिसी जैसी नीतियां शामिल हैं.