Mumbai: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में एक बार फिर तबाही मचा दी है. इसकी वजह से बॉलीवुड के गलियारों में भी एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया है. कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंग चड्ढा की बची हुई शूटिंग लद्दाख में पूरी करने का फैसला किया है. इसके लिए वो लद्दाख में लोकेशन देखने के लिए भी पहुंच गए है.
आमिर खान लद्दाख में करेंगे लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
रिपोर्ट की मानें तो आमिर नागा चैतन्य के साथ लद्दाख में फिल्म का एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. इसके लिए आमिर की कारगिल में कुछ लोकेशंस देखते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये शूटिंग करीब 45 दिन तक होने वाली है. आमिर के साथ नागा चैतन्य भी बहुत जल्द लद्दाख में फिल्म की यूनिट को जॉइन करने वाले हैं.
करीना और नागा चैतन्य भी आएंगे फिल्म में नजर
बता दें कि आमिर की ये फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है. इसकी कहानी ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में आमिर एक सिख का रोल निभाने वाले हैं. और उनके साथ मेनलीड में करीना कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखा गई है और अद्वैत चंदन इसका निर्देशन कर रहे हैं.