Aaj Ka Rashifal 13 March 2023 : आज सोमवार को 4 राशि वालों पर चंद्र मेहरबान रहेंगे, लेकिन इन जातकों को अपने लक्ष्य के प्रति कर्मठ रहना होगा. कर्म, वचन से गलती न करें. यथासंभव मौन धारण करें. किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
जानिए आज 13 मार्च 2023 का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि 13 मार्च 2023 (Aries)
कारोबार में प्रतिद्वन्द्वियों के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. दूसरों के भरोसे अपना काम न छोड़ें. जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर थोड़े असन्तुष्ट हो सकते हैं. निजी रिश्तों के बीच अहंकार की भावना न आने दें. नये व्यापारिक समझौते करने से बचें. आज आपको उधार नहीं लेना चाहिये.
वृषभ राशि 13 मार्च 2023 (Taurus)
नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा. व्यवसाय में काफी अच्छा धन लाभ हो सकता है. घर में प्रसन्नता व खुशहाली का माहौल रहेगा. महत्वपूर्ण अनुबन्ध फाइनल करने के लिये दिन शुभ है. आज आपका मन काफी हर्षित रहेगा. कर्ज दिया हुआ धन आपको मिल सकता है तनाव कम होगा.
मिथुन राशि 13 मार्च 2023 (Gemini)
दफ्तर में परेशानियों का अनुभव होगा. जल्दबाज़ी व भावुकता में कोई निर्णय न लें. कानूनी अड़चनों को दूर कर सकते हैं. आज पेन्डिंग कार्यों को पूरा करने का दिन है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलेंगे. दूसरे व्यक्तियों के मामलों में ज्यादा दखल देना उचित नहीं है.
कर्क राशि 13 मार्च 2023 (Cancer)
पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें. अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें. प्रोफेशनल लाइफ में सबकुछ सामान्य रहेगा. अपनी बातों को दूसरों पर न थोपें. घर में शुभ प्रसंग हो सकते हैं. लव लाइफ काफी रोमांटिक रहेगी. अपनी वाणी पर ध्यान दें.
सिंह राशि 13 मार्च 2023 (Leo)
परिजनों की सलाह पर विचार अवश्य करें. वैवाहिक सम्बन्धों में इगो के कारण रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. जिसे आपको बातचीत के माध्यम से शान्तिपूर्वक सुलझा लेना चाहिये. सर्वाइकल और कंधों में दर्द की शिकायत होगी. आय के अनुपात में धन खर्च अधिक हो सकता है. किसी से वादा करने के बाद उस काम न मुकरें.
कन्या राशि 13 मार्च 2023 (Virgo)
व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे. किसी आकस्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. तय कार्य समय पर पूरे कर लेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे. जीवनसाथी को आज कुछ उपहार दे सकते हैं. लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन संघर्ष करना होगा.
तुला राशि 13 मार्च 2023 (Libra)
परिवार के लोगों से चर्चा कर सकते हैं. पेट में गैस और जलन की शिकायत हो सकती है. आज मसालेदार भोजन का सेवन न करें. कपड़े के कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा सिद्ध करने का नया मंच मिल सकता है. आज का दिन अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि 13 मार्च 2023 (Scorpio)
आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन काफी सुखदायक रहने वाला है. व्यापार घाटे में तेजी से कमी आयेगी. कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण व ठोस निर्णय लेने पड़ेंगे. जीवनसाथी के साथ आज डिनर पर जाने की योजना बना सकते हैं. गलती करने से बचें. किसी को सलाह न दें.
धनु राशि 13 मार्च 2023 (Sagittarius)
आज आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा. आलस्य रहेगा. किसी बड़े मौके से चूक सकते हैं. कारोबार कर रहे लोगों से आपको लाभ हो सकता है. दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर लादना भी आपके लिये उचित नहीं है. फर्जी और गलत उत्पादों की ख़रीदारी के कारण परेशान हो सकते हैं. निगेटिव लोगों की संगत से दूर रहें.
मकर राशि 13 मार्च 2023 (Capricorn)
आज आप काफी बिजी रहेंगे. घर के लोग आपसे काफी प्रसन्न और सन्तुष्ट रहेंगे. घूमने जा सकते हैं. कारोबार में ग्राहक आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. सभी कार्य आपके अनुसार होते चले जायेंगे. फाइनेंस और कमीशन वाले कार्यों के लिये दिन अनुकूल है. कांट्रेक्ट में काम शुरू कर सकते हैं.
कुंभ राशि 13 मार्च 2023 (Aquarius)
दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. पुराने काम को शुरू करना पड़ेगा. नये लक्ष्यों को निर्धारित कर सकते हैं. आपका व्यवहार काफी संयमित और लोगों की नजर में आदर्श रहेगा. अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रखेंगे. आज का दिन ठीक रहेगी. किसी मित्र के साथ बातचीत करेंगे.
मीन राशि 13 मार्च 2023 (Pisces)
एकांत में रहना पसंद करेंगे. परिश्रम का उचित परिणाम न मिलने से मन उदास हो सकता है. परिवार के किसी सदस्य का विवाह तय हो सकता है. परिजनों के साथ बैर या किसी तरह का मनमुटाव आज दूर हो सकता है. सोचे हुए काम पूरे नहीं हो पाएंगे.
1 thought on “Aaj Ka Rashifal 13 March 2023: 4 राशिवालों पर चंद्र की रहेगी मेहरबानी, ये गलती न करें”