देश में नागरिकों की पहचान के प्रमुख दस्तावेज Aadhaar का दायरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले महीने आधार होल्डर्स ने लगभग 2.31 अरब ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शंस की हैं. यह देश में डिजिटल इकोनॉमी की ग्रोथ का भी संकेत है. ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शंस में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के जरिए होने वाली ट्रांजैक्शंस की बड़ी हिस्सेदारी थी.
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मार्च का आंकड़ा फरवरी की तुलना में अधिक है. फरवरी में लगभग 2.26 अरब ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शंस हुई थी.
इसमें कहा गया है, “बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए आधार e-KYC बहुत महत्वपूर्ण है. इससे कस्टमर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर होता है और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को मदद मिलती है.
आधार से मार्च में फरवरी से 16.2 फीसदी ज्यादा ट्रांजेक्शन
मार्च में 31.18 करोड़ eKYC ट्रांजैक्शंस की गई. यह फरवरी की तुलना में 16.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.” e-KYC का एक अन्य फायदा इससे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और अन्य फर्मों के लिए कस्टमर्स को हासिल करने की कॉस्ट में कमी होना है.

डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने में आधार एनेबल्ड डायरेक्ट फंड ट्रांसफर, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम और पहचान की पुष्टि के लिए e-KYC का बड़ा योगदान है. आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के फाइनेंशियल इनक्लूजन में आसानी होती है.
मिनिस्ट्री ने बताया कि मार्च में आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम और माइक्रो ATM के जरिए 21.93 करोड़ बैंकिंग ट्रांजैक्शंस की गई हैं.
बिल गेट्स ने की तारीफ
हाल ही में टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और समाजसेवी, Bill Gates ने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की थी. उन्होंने इसे एक शानदार, विश्वसनीय और कम कॉस्ट वाला बताया था.
G20 की अध्यक्षता के तहत नई दिल्ली में आयोजित एक सेशन में गेट्स ने भारत में डिजिटल पहचान के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आधार, देश के पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़ी संख्या में लोगों को बैंकिंग सिस्टम में लाने के लिए हुई कोशिशों पर बात की थी.
उनका कहना था, “भारत ने विशेषतौर पर आइडेंटिटी सिस्टम के साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की थी. इसके साथ ही फाइनेंशियल एक्सेस और पेमेंट को एक विश्वसनीय तरीके से जोड़ा गया है. इसका इस्तेमाल कई सेक्टर्स में हो रहा है.”
उन्होंने कहा था कि कोरोना ने दुनिया भर में आपातस्थिति में भुगतान के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम के इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे को दिखाया है.