Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Twitter CEO पद से एलन मस्‍क को एक महिला करेगी रिप्‍लेस

Twitter CEO पद से एलन मस्‍क को एक महिला करेगी रिप्‍लेस

ट्विटर (Twitter) को लंबे समय के बाद एक नया सीईओ मिलने जा रहा है. गुरुवार को ट्विटर के मौजूदा सीईओ एलन मस्क ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नया सीईओ मिल गया है. हालांकि उन्होंने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मस्क के ट्वीट के अनुसार, वह कोई महिला होने वाली है.

मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि “मैं यह घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हूं कि अब X/Twitter के लिए एक नया सीईओ मिल गया है. वह 6 सप्ताह में शुरुआत करेंगी!”

मस्क ने कहा कि वह सीईओ के पद से हटकर प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और सिसोप्स के एग्जीक्यूटिव चैयरपर्सन और सीटीओ के तौर पर काम करेंगे.

Tesla को मिलेगा बूस्ट

यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं हो गा कि मस्क के इस कदम से Tesla निवेशकों को राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मस्क लगातार अपना काफी समय ट्विटर को दे रहे थे. इसके अलावा मस्क एक रॉकेट कंपनी SpaceX भी चलाते हैं. इस खबर के बाद वॉल्यूम स्पाइक में Tesla के शेयरों में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

मस्क ने नवंबर में कहा था कि वह ट्विटर पर अपना समय कम करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी चलाने के लिए एक सीईओ खोज रहे थे, हालांकि उन्हें इससे पहले कभी भी किसी कैंडीडेट का नाम नहीं लिया था.

READ:  MacBook Pro लैपटॉप का नया अवतार 2023 में होगा लॉन्‍च, मिलेगा 96 GB RAM

बदल गया था ट्विटर

अक्टूबर में नए ट्विटर सीईओ के तौर पर टेस्ला के मालिक और अरबपति ने पहले दो सप्ताह तेजी से बदलाव किया था. उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य सीनियर अधिकारियों को उनके पद से हटाया था. फिर नवंबर में ट्विटर के करीब आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.

एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर को नफरत और बांटने का केंद्र बनने से रोकने के लिए खरीदा है. उन्होंने यह भी कहा था कि वे ट्विटर पर स्पैम बॉट्स को खत्म करेंगे.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Twitter CEO पद से एलन मस्‍क को एक महिला करेगी रिप्‍लेस”

Leave a Reply

%d