Mathura: आज पूरी दुनिया में रौशनी का त्योहार दिवाली मनाया जा रहा है. हर घर, हर कस्बा, हर गांव, हर शहर रात के अंधेरे में दीयों की रोशनी में जगमग है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहलाने वाली खबर है. यहां के गोपाल बाग के पटाखा बाजार में भीषण लग गई. इसमें कई लोग झुलस गए हैं. कई बाइक और गाडियां जलकर खाक हो गई.
आग से मची पटाखा बाजार में तबाही
जानकारी के अनुसार राया कस्बा के अस्थाई पटाखा बाजार लगा हुआ था. दिन के समय यहां दिवाली बाजार सजा हुआ था. दिवाली के लिए पटाखे खरीदने के लिए यहां लोगों की भीड़ थी. इस बीच वहां आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है. सभी घायलों को करीब के स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
दुकानों में बेचने के लिए रखे पटाखों में लगी आग
जानकारी के अनुसार राया कस्बा के मांट रोड पर स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन ने 24 अस्थाई पटाखा दुकान लगाने की इजाजत दी गई थी. दिवाली के मौके पर भारी संख्या में यहां लोग पटाखे खरीदने के लिए पहुंचे थे. तभी अचानक से बाजार में आग लग गई.
बाजार में भारी मात्रा में पटाखे और आतिशबाजी होने की वजह से आगजनी की यह घटना और भीषण हो गई. दुकानों में बेचने के लिए रखे पटाखों में भी आग लग गई. जिससे जोर-जोर से धमाके होने लगे. आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.
दर्जनभर से ज्यादा लोग झुलसे
इस आग में 12 से ज्यादा लोग झुलस गए. मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. गनीमत ये रही ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. वरना इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी. झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार लोगों आगरा रेफर किया गया है. झुलसे हुए लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.