09 March History: देश-दुनिया के इतिहास में 09 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. इस तारीख का रिश्ता 1961 में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान यूरी गागरिन से भी है. इसी तारीख को 1934 में यूरी गागरिन का जन्म हुआ था.
पृथ्वी के ग्रेविटेशनल फोर्स से बाहर जाने के लिए उनके यान ने एक सेकंड में पांच मील की दूरी तय की. ऐसा पहली बार मुमकिन हुआ और गागरिन अंतरिक्ष में पहुंचे. वहां से लौटने पर सोवियत संघ (अब रूस) ने उन्हें दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अघोषित राजदूत के रूप में भेजा. शीत युद्ध के दौर में सोवियत संघ इससे अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहता था.
हालांकि, इसके महज 19 दिन बाद नासा ने भी एक इंसान को अंतरिक्ष भेज दिया. इसके बाद सोवियत संघ ने गागरिन के अंतरिक्ष में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. वर्ष 1968 में एक फ्लाइट की ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में उनकी जान चली गई.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1454: इटली के शहर फ्लोरेंस में समुद्री यात्री अमेरिगो वेसपुची का जन्म।उनकी वजह से ही अमेरिका का नाम पड़ा.
1776: एडम स्मिथ की अर्थशास्त्र पर लिखित पुस्तक ‘द वेल्थ ऑफ नेशंस’ का प्रकाशन.
1822: चार्ल्स एग ग्राहम ने पहली बार नकली दांतो का पेटेंट कराया.
1860: जापान ने पहली बार अमेरिका में अपना राजदूत नियुक्त किया.
1948: एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.
1959: दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क में अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया.
1967: सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन की पुत्री स्वेतलाना ने देश छोड़ा और नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास पहुंचकर राजनीतिक शरण मांगी.
1973: उत्तरी आयरलैंड की जनता ने देश में हुए एक जनमत संग्रह में ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला था. लगभग 57 प्रतिशत मतदाताओं ने ब्रिटेन के साथ रहने का समर्थन किया.
1986: सैटेलाइट आधारित पहला टेलिफोन संपर्क नेटवर्क औपचारिक रूप से शुरू किया गया.
1999ः ब्रिटिश उद्योगपति स्वराज पाल को सेंट्रल बर्मिघम विश्वविद्यालय नेडॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.
2003ः पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलवर्टो फूजीमोरी के खिलाफ इंटरपोल ने गिरफ्तारी वारंट जारी.
2004ः पाकिस्तान ने ‘शाहीन-2’ (हत्फ-6) प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.
2005ः थाक्सिन शिनवात्रा थाइलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए.
2007ः ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर कानूनी कामयाबी मिली.
2008ः मलेशिया के संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी पराजित.
2009ः तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 66 रनों से पराजित कर विजय हरारे ट्रॉफी जीती.
2018ः बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
जन्म
1864ः प्रख्यात मराठी लेखक हरि नारायण आप्टे.
1915ः प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डॉ. नगेन्द्र.
1930ः पूर्व महान्यायवादी सोली जहांगीर सोराबजी.
1931ः भारतीय राजनीतिज्ञ कर्ण सिंह.
1934ः सोवियत संघ के अंतरिक्षयात्री यूरी गागरीन.
1938ः प्रसिद्ध बाल साहित्यकार हरिकृष्ण देवसरे.
1951ः तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन.
1956ः भारतीय राजनेता शशि थरूर.
1985ः भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पार्थिव पटेल.
निधन
1941ः प्रसिद्ध इतिहासकार जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन.
1969ः प्रख्यात पारसी उद्यमी हारमसजी पेरोशा मोदी.
1971ः फिल्म निर्माता-निर्देशक के. आसिफ.
1994ः भारतीय अभिनेत्री देविका रानी.
1996ः उर्दू नज्म के नए मानक स्थापित करने वाले अद्वितीय शायर अख्तरुल ईमान.
2012ः अभिनेता और निर्माता निर्देशक जॉय मुखर्जी.
दिवस
नो स्मोकिंग डे