Chennai: IIT-Madras को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. यहां के सभी विभागों, लैब और लाइब्रेरेरी को बंद किया गया है. यहां 66 छात्र समेत 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मीडिया की खबरों के अनुसार आईआईटी मद्रास परिसर में कोविड 19 का टेस्ट किया जा रहा था.
IIT मद्रास के अधिकारियों ने बताया कि कैंपस में 774 छात्र हैं. संक्रमित लोगों में से अधिकांश दो दो हॉस्ट कृष्णा और जमुना के छात्र हैं. शनिवार को, मैनेजमेंट ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से कहा कि वे अपने कमरे से बाहर न निकलें.