Ranchi:7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रिजल्ट पर बवाल के बाद अब झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) बैकफुट पर आ गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने अब 7वीं से 10वीं परीक्षा की PT में क्रमवार पास 49 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया है.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने माना है कि 1 नवंबर यानी परीक्षा का परिणाम जारी करने तक 57 अभ्यर्थियों की OMR सीट उन्हें नहीं मिल रही थी. परिणाम जारी करने में देरी किए बिना इनका प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया.
इसमें 49 अभ्यर्थियों को कट ऑफ मार्क्स के अंदर रख कर उत्तीर्ण कर दिया था. जबकि 8 को अलग-अलग जायज कारणों के आधार पर फेल कर दिया गया था.
जेपीएससी पीटी रिजल्ट की घोषणा के बाद एक कमेटी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी. कमेटी ने 9 दिसंबर तक मामले की जांच की.
इसमें पाया गया कि प्रोविजनल आधार पर जिन 49 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है, वे सभी फेल हैं. अब JPSC की ओर से इन सभी अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया है.
आयोग का कहना है कि इससे कट-ऑफ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
यहां याद दिला दें कि पिछले लगभग 40 दिनों से अभ्यर्थी रांची में प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के साथ तीन बार इनकी वार्ता भी हो चुकी है. कई सबूत भी दे चुके हैं. अभ्यर्थियों का इल्जाम है कि इसमें हाई लेवल पर सेटिंग-गेटिंग की गई है.
7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रिजल्ट के 40 दिनों बाद 49 अभ्यर्थियों को किया गया फेल
52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897 52236898 52236899 52236900 52236901 52236902 52013103, 52031738, 52087981, 52087985, 52117539, 52299082, 52321845, 52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342877, 52342878, 52342879 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886