Jaisalmer: ईरान के तेहरान और शिराज शहरों से लाए गए 53 भारतीय जैसलमेर हवाई अड्डे पहुंचे. उन्हें शुरुआती स्क्रीनिंग के बाद शहर के आर्मी वेलनेस सेंटर में ले जाया गया.
विदेश मंत्री एस यशंकर ने बताया कि तेहरान और शिराज से लाए गए भारतीयों का चौथा बैच पहुंच चुका है. इसमें 53भारतीय हैं जिनमें 52छात्र हैं और एक शिक्षक हैं. इस बैच को मिलाकर ईरान से कुल 389 भारतीय भारत लौट चुके हैं.
विदेश मंत्री ने ईरान में भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों का उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है.