Kanker: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सीमा से लगे महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Garhchiroli) में पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच जोरदार एनकाउंटर की खबर है. इस एनकाउंटर में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं.
ऐन होली (Holi) के दिन आ रही इस मुठभेड़ की खबर के संबंध में सूत्रों का कहना है कि दरअसल, पिछले तीन दिनों से यहां सुरक्षा बल (Security Force) सी-60 कमांडो का ऑपरेशन (Operation) जारी है. यह एनकाउंटर में उसी ऑपरेशन का हिस्सा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि खोम्ब्रामेढा (KhombraMedha) की जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है.
बता दें कि बीती 24 मार्च को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस पर हमला किया था. इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था.