Koderma: भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो हज़ारीबाग की धावा टीम ने जयनगर अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मी सह नाजिर बाबू को घूस की रकम लेते रंगे हाथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता राम कुमार सिंह दाखिल खारिज कराने के लिए अंचल कार्यालय का कई दिनों से चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसका दाखिल खारिज नहीं हो रहा था. कार्य को लटका दिया जा रहा था.
दाखिल खारिज के लिए 33 हजार रुपये रिवत की डिमांड
दाखिल खारिज कराने के लिए बतौर घूस 33,000 रुपये की मांग किया जा रहा था. शिकायतकर्ता ने भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो को लिखित शिकायत किया. जिसके बाद एसीबी की टीम मामले का सत्यापन किया, जिसमे मामला सत्य पाया गया. एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और शिकायत कर्ता को 33 हज़ार रुपये राजस्व कर्मचारी को देने को कहा.
कोडरमा के युवराज होटल के समीप पैसे लेने के लिए राजस्व कर्मी प्रमोद कुमार बक्शी ने बुलाया. शिकायत कर्ता ने जैसे ही रुपये दिए, उसके थोड़ी देर बाद ही एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मी को धर दबोचा. एसीबी टीम ने राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर हज़ारीबाग ले गयी. एसीबी धावा दल में दंडाधिकारी के के सिंह समेत एसीबी के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.