News Highlights
Maruti Alto: पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से आसमान पर है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जिससे आम लोगों को पेट्रोल कारों को चलाने के लिए एक बार अपनी जेब जरूर टटोलनी पड़ती है.
ऐसे माहौल में अगर आप बेहतर माइलेज की कार की तलाश में है तो वो तलाश आपकी पूरी हो सकती है. इस समय देश में जो कम कीमत पर बढ़िया माइलेज देने वाली कारें मौजूद हैं. उनमें एक मारुति ऑल्टो भी शामिल है. ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3 लाख रु के करीब है.
कंपनी ने इसे आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है. कार की माइलेज और मेंटेनेंस काफी दमदार है. इसमें आपको 796cc का इंजन मिलता है. ये 0.8 लीटर वाला इंजन है जो 41ps का पावर और 60nm का टॉर्क देता है. वहीं इसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
माइलेज
माइलेज की अगर बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में ये गाड़ी 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है, लेकिन जब आप इसे CNG मोड पर चलाएंगे तो आपको 31.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. गाड़ी को फिलहाल CARS24 पर लिस्ट किया गया है.
कीमत
अगर आप कार खरीदने का सपना देख रहे हैं. इस कार के जरिए आपके सपने पूरे हो सकते हैं. यह कार आपके बजट में आ सकती है. सेकंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने इस कार को अपनी साइट पर सेल के लिए लिस्ट किया है. इसकी कीमत 92,899 रुपये रखी गई है.
वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल अक्टूबर 2008 का है. ये कार अब तक 98,526 किलोमीटर चल चुकी है. कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली DL-09 RTO में है. इतना ही नहीं गाड़ी को खरीदने पर आपको 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी मिलेगी. इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो कंपनी इस कार पर लोन भी मुहैया करा रही है. इसके लिए आपको जीरो डाउनपेमेंट करना होगा और अगले 60 महीने तक हर महीने 2244 रुपये EMI के तौर पर चुकानी होगी.