Ranchi: रांची की समाजसेवी रूना शुक्ला मिश्रा द्वारा संचालित आद्रिका वेलफेयर ट्रस्ट लगातार कोविड-19 संक्रमण काल में लोगों के लिए लगातार सुरक्षा एवं चिकित्सीय सामग्री व भोजन उपलब्ध करवा रहा है. इसी क्रम में रांची के विभिन्न स्थानों पर 300 पैकेट चावल और सब्जी के भोजन का वितरण रांची के बड़ा लावेल, मौसी बाड़ी बस्ती, जगरन्नाथपुर बस्ती, रिम्स आदि विभिन्न क्षेत्रों में किया गया.
अधिवक्ता सह समाजसेवी रुणा मिश्रा अपने सभी सेवा कार्यों में लोगों को कोविड-19 महामारी से बचने के मास्क, हाथों को साफ रखने एवं शारीरिक दूरी लिए जागरूक भी करती हैं. ट्रस्ट की आद्रिका ने लोगों से सहायता के लिए आगे आने की अपील की.
ट्रस्ट के गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने कहा कि यदि हर सक्षम व्यक्ति बाहर के पांच लोगों की जिम्मेदारी भी ले ले तो कोई भी भूखा नहीं रहेगा. इस कार्य में धुर्वा रांची की ख्याति प्राप्त संस्था अन्नदानं का बहुत सहयोग मिला.