रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि दक्षिणी पेरू में सोने की एक छोटी खदान में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है,
पुलिस और सरकारी वकील के कार्यालय की ओर से कहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो शनिवार को अरेक्विपा क्षेत्र में ला एस्पेरांजा खदान के अंदर एक सुरंग में लगी.
लोक अभियोजक गियोवन्नी माटोस ने टीवी चैनल को बताया कि खदान के अंदर “27 मृत पाये गए.”
वहीं स्थानीय मीडिया ने कहा है कि सुदूर कोंडेसुयोस प्रांत में खदान में विस्फोट के बाद आग लगी.
आग लगने की खबर रविवार को तभी प्रकाशित हुई जब पुलिस ने मरने वालों का ब्योरा जुटा लिया था.
पीड़ितों के शवों को निकालने से पहले बचाव दल खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे.
1 thought on “सोने की खदान में आग लगने से जलकर 27 लोग मरे”