25 मार्च आज का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में 25 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. इस तारीख का महत्व सूचना क्रांति से भी है. दरअसल इसी तारीख को 1995 में वार्ड कनिंघम ने विकीविकीवेब लॉन्च की थी. विकीविकीवेब अपनी तरह की पहली साइट थी, जिसे यूजर्स एडिट कर सकते थे. तब विकीविकीवेब पर सिर्फ सॉफ्टवेयर डिजाइन पैटर्न पर चर्चा होती थी.
कनिंघम चाहते थे कि दुनिया के सभी प्रोग्रामर्स अपनी जानकारी को शेयर करें. तब इंटरनेट डेवलप हो रहा था. नए-नए सॉफ्टवेयर्स भी सामने आ रहे थे. तब एक ऐसी साइट की जरूरत थी, जो दुनियाभर के डेवलपर्स के लिए ओपन डेटाबेस का काम करे. इसके आधार पर ही विकी सॉफ्टवेयर बना, जो बाद में विकीबेस बना.
कनिंघम ने अपनी कंपनी (कनिंघम एंड कनिंघम) की वेबसाइट c2.com पर इसे लॉन्च किया था. इस विकीविकीवेब ने इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया. इसके बाद कई विकी लॉन्च हुए. कुछ लोगों ने कनिंघम की साइट की क्लोन साइट बनाई. पर 2001 तक कंप्यूटर प्रोग्रामर्स के सर्कल्स के बाहर इस टेक्नोलॉजी को ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी थी. इसके बाद विकीविकीवेब की थीम पर ही 15 जनवरी 2001 को विकीपीडिया लॉन्च हुआ. यह फ्री कंटेंट एनसाइक्लोपीडिया है, जिसे कोई भी एडिट कर सकता है. सिमिलरवेब के मुताबिक आज यह दुनिया की आठवीं सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1306ः रॉबर्ट ब्रूस को स्कॉटलैंड का नया राजा बनाया गया.
1655: शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज.
1668ः अमेरिका में पहली बार घुड़दौड़ का आयोजन.
1788ः समाचारपत्र ‘कलकत्ता गैजेट’ में भारतीय भाषा बांग्ला का पहला विज्ञापन प्रकाशित.
1807ः इंग्लैंड में पहली रेलवे यात्री सेवा की शुरुआत हुई.
1807ः ब्रिटिश साम्राज्य से दास प्रथा का अंत.
1814ः नीदरलैंड बैंक की स्थापना.
1821: ग्रीक स्वतंत्रता युद्ध का प्रारंभ.
1896ः यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलिंपिक खेलों की शुरुआत.
1898ः स्वामी विवेकानंद ने सिस्टर निवेदिता को ब्रह्मचर्य की दीक्षा दी.
1924ः ग्रीस ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की.
1954ः भारत के पहले हेलीकॉप्टर एस-55 की नई दिल्ली में लैंडिंग.
1965: नागरिक अधिकारों के लिए संघर्षरत मार्टिन लूथर किंग जूनियर का चार दिवसीय मार्च पूरा.
1987ः दक्षेस (सार्क) देशों का स्थायी सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में खोला गया.
1995ः विश्व विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.
2003 – सद्दाम नहर और फरात पुल पर इराक का कब्जा.
2005ः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के लिए शांति सेना की मंजूरी दी.
2008ः टाटा ग्रुप की पुणे स्थित फर्म ‘कम्युटेशन रिसर्च लैबरटरीज’ ने इंटरनेशनल फर्म ‘याहू’ से गठजोड़ किया.
2011ः उड़ीसा का नाम ओडिशा किए जाने संबंधी विधेयक को लोकसभा के बाद राज्यसभा ने मंजूरी दी.
2017: राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक देश में सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी बनीं.
जन्म
1914ः नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी कृषि विज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग.
1932ः भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश अजीज मुशब्बर अहमदी.
1933ः प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक वसंत गोवारिकर.
1838ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न.
1948ः फिल्म अभिनेता फारुख शेख.
निधन
2011ः साहित्यकार और आलोचक कमला प्रसाद.
2014ः भारतीय अभिनेत्री नंदा.
2020ः भारतीय अभिनेत्री निम्मी.
दिवस
गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस