Ranchi: अंकगणितीय प्रतिस्पर्धा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करवा चुकी संस्था एसआईपी एकेडमी के द्वारा खेल गांव के टाना भगत स्टेडियम में पूरे झारखंड के 2000 बच्चों का प्रतियोगिता योजित की गई. इस प्रतिस्पर्धा मेंबच्चों के द्वारा अंकगणितीय बौद्धिक क्षमता का विकास संस्था के द्वारा किस प्रकार से विकसित किया गया उसका नजारा देखा गया.

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश विक्टर ने इस प्रतिस्पर्धा के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों में मानसिक रूप से एकाग्रता होना ही अंकगणितीय बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायक होता है और हमारी संस्था बच्चों के दिमाग को अवेयरनेस के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है.
वहीं संस्था के स्टेट हेड ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन क्षेत्रीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल में एक बार करवाते हैं जिसके कारण बच्चों का मानसिक स्तर काफी तक मजबूत हो जाता है. हमारी संस्था बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए मुख्य रूप से कार्य करती है.