Aaj Ka Rashifal 20 March 2023 : ज्योतिष के अनुसार आज सोमवार को कर्क वालों को कर्ज देने से बचना होगा. वहीं सिंह, मीन राशि के जातक सतर्क रहें. कन्या व धनु राशि वालों को कामयाबी मिलने की संभावना है. आइये जानते हैं आज 20 मार्च 2023 का राशिफल कैसा रहेगा.
मेष राशि 20 मार्च 2023 (Aries): प्रबंध सम्बन्धित कार्यक्षेत्र में बड़ा लाभ हो सकता है. पिता का मार्गदर्शन आपके लिये आज काफी महत्वपूर्ण होगा. घर में नजदीकी रिश्तेदार आ सकते हैं. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे. लाइफ पार्टनर के प्रति प्रेम का भाव बढ़ेगा.
वृषभ राशि 20 मार्च 2023 (Taurus): सेहत समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. मित्र आपको भोजन के लिये आमन्त्रित कर सकते हैं. सभी काम समय पर पूर्ण हो जायेंगे. आय के अतिरिक्त स्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक सम्बन्धों को लेकर भावुक रहेंगे. घर में सकारात्मकता का माहौल रहेगा.
मिथुन राशि 20 मार्च 2023 (Gemini): राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जमीन और सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ होगा. महिलाओं को सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से खतरा होने की आशंका है. पड़ोसियों के साथ कहासुनी हो सकती है. धार्मिक कार्य में मन लगेगा।छात्रों को लाभ होगा.
Read Also: 20 March 2023 Love Rashifal: प्यार का इजहार करिये आज, अलर्ट रहें तीन राशि वाले लोग
कर्क राशि 20 मार्च 2023 (Cancer): आज आपको कर्ज धन देने से बचना चाहिये. आपकी एकाग्रता आज भंग हो सकती है. लापरवाही के कारण व्यापार में अच्छे अवसर चूक सकते हैं. क्रोध अधिक आयेगा. शासन की ओर आपको सम्मान मिल सकता है. किसी काम से बाहर जाएंगे. सगे संबंधियों से मुलाकात होगी.
सिंह राशि 20 मार्च 2023 (Leo): दंपत्ति के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो सकता है. व्यवहार कुशलता से आप परिस्थितियों को सम्भाल लेंगे. रुके हुये काम गति पकड़ लेंगे. सफलता मिलने से मानसिक शान्ति का अनुभव करेंगे. घर के बड़े-बुजुर्गों के सम्मान का ध्यान रखें. नौकरी में प्रमोशन को लेकर प्रयास करेंगे.
कन्या राशि 20 मार्च 2023 (Virgo): अपनी उपलब्धियों पर गर्व की अनुभूति करेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में मधुरता रहेगी. अपने खर्चों में कमी लाने का प्रयास करें. कारोबार में आपको कुछ नये अनुबन्ध मिल सकते हैं.
तुला राशि 20 मार्च 2023 (Libra): किसी मामले को सुलझाने को लेकर रिश्तेदारों से मुलाकात करेंगे. समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर हो सकते हैं. कब्ज और पेटदर्द जैसी समस्या हो सकती है. अपने कर्तव्यों से कभी भी न छोड़ें. भीड़भाड़ के बीच आपको सावधानी रखनी चाहिये. भविष्य को लेकर आप कुछ चिन्तित रहेंगे. भजन में मन लगेगा.
वृश्चिक राशि 20 मार्च 2023 (Scorpio): बच्चे आपसे काफी अपेक्षा रखेंगे. घर की बात को बाहर न निकलने दें. अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें. बच्चों को माता-पिता से सीख लेनी चाहिये. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. कारोबारियों को मार्केट में अपनी छवि की चिन्ता रहेगी. विवाहयोग्य जातकों का रिश्ता तय होगा.
धनु राशि 20 मार्च 2023 (Sagittarius): नई डील होने के योग बन रहे हैं. उच्च शिक्षा के लिये प्रयासरत लोगों को कामयाबी मिल सकती है. मार्केटिंग सम्बन्धी कार्यों में बहुत अच्छा लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव बढ़ेगा. आपको अधिक काम करना पड़ सकता है. अनजान लोगों से सावधान रहें.
मकर राशि 20 मार्च 2023 (Capricorn): आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा. सहकर्मियों के प्रति अपना व्यवहार सौम्य रखें. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर काम का दबाव ज्यादा रहेगा. राजनैतिक सम्बन्धों का लाभ उठा पायेंगे. बेरोजगार लोगों को नयी नौकरी मिलेगी. अनहोनी घटना हो सकती है.
कुंभ राशि 20 मार्च 2023 (Aquarius): लाइफ पार्टनर आज रोमांटिक मूड में रहेगा. शाम के समय कहीं डिनर पर जा सकते हैं. आपकी आमदनी में कुछ कमी रहेगी. अपने जीवन से अप सन्तुष्ट रहेंगे. छोटी-छोटी बातें भी तनाव का कारण बन सकती है. नया व्यवसाय शुरू करने के मार्ग में आ रही समस्या दूर होगी.
मीन राशि 20 मार्च 2023 (Pisces): आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ी सतर्कता रखनी चाहिये. दिमाग में अनर्गल विचारों का प्रभाव थोड़ा ज्यादा ही बढ़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर से पहले पूर्ण कर लें. आपकी भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है. छोटे उद्योगों को लेकर थोड़े गम्भीर रहेंगे. सोचे हुए काम पूरे होंगे.
1 thought on “20 March 2023 Ka Rashifal: मीन राशि वाले सतर्क रहें, कर्क वाले कर्ज देने से बचें जानें 20 मार्च 2023 का राशिफल”