Ramgarh by-election: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के लिए 7 फरवरी को अंतिम तारीख रखी गयी थी जो खत्म हो गयी हैं जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है नामांकन के आखिरी दिन यूपीए के प्रत्याशी बजरंग कुमार महतो ने नामांकन किया इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई महागठबंधन के विधायक और नेता मौजूद रहे इससे पहले एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने भी अपना नामांकन किया था जिसमें भाजपा के कई विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ता और आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे। नाम वापस लेने की तिथि 10 फरवरी रखी गई है जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन इस चुनाव मैदान में रहेगा और कौन नहीं।