Deoghar (Jharkhand): झारखंड के देवघर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात अपराधियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों पुलिसकर्मी एक बिजनेसमैन के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात थे.
घटना की जानकारी होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर देवघर पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन दोनों जवानों की अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी या इनको निशाना बनाया गया था.
यह मुठभेड़ नगर थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई है. शहीद जवान साहिबगंज जिले के रहने वाले रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव हैं.
सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी केके साहू कुशवाहा जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग की. इस घटना में थाना प्रभारी भी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने सुधाकर झा पर हमला किया. उनकी सुरक्षा पर तैनात दोनों पुलिस जवानों से अपराधियों की मुठभेड़ हुई. इसी दौरान गोली लगने से दोनों पुलिस जवानों की मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान तलवारें भी चलीं.
कुछ दिन पहले सुधाकर झा के मुंशी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. तब दो पुलिस जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया था. इस घटना में तलवारबाजी से सुधाकर झा भी घायल हुए हैं. दोनों पुलिस जवान शहीद होकर मछली व्यवसाई सुधाकर झा की जान बचाने में सफल रहे.