Raipur: छत्तीसगढ़ में सोमवार देर शाम तक 1888 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 20 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 191 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार 962 है.राज्य में अब तक कोरोना से कुल 3319 मौतें हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात साढ़े 8 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दुर्ग में 112, राजनांदगांव में 56, बालोद में 65, बेमेतरा में 16, कवर्धा में 20, रायपुर में 191, धमतरी में 48, बलौदाबाजार में 31, महासमुन्द में 65, गरियाबंद में 25, बिलासपुर में 86, रायगढ़ में 75, कोरबा में 76, जांजगीर चाम्पा में 63, मुंगेली में 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 14, सरगुजा में 35, कोरिया में 26, सूरजपुर में 63, बलरामपुर में 16, जशपुर में 19, बस्तर में 6, कोंडागांव में 27, दंतेवाड़ा में 12, सुकमा में 4, कांकेर में 23, नारायणपुर में 0 एवं बीजापुर में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.