New Delhi: साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच चीतों पर एक एग्रीमेंट पर साइन किया गया है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक फरवरी महीने में 12 चीते साउथ अफ्रीका से इंडिया लाये जाएंगे. यह सभी पिछले साल नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों में शामिल होंगे. नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीते मध्य प्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए हैं.
साउथ अफ्रीका से हर साल लाये जाएंगे चीता
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार साउथ अफ्रीका से चीते को इंडिया में फिर से लाने के लिए अंतर-सरकारी समझौता पूरा हो गया है. फरवरी में 12 चीतों के लाने के बाद अगले आठ से दस वर्षों के लिए सालाना 12 चीते लाने की योजना है.
मंत्रालय के अनुसार चीते की आबादी को बहाल करना भारत की प्राथमिकता है और इसके महत्वपूर्ण और दूरगामी संरक्षण परिणाम होंगे.
एमओयू पर हर पांच साल में होगी समीक्षा
एमओयू भारत में व्यवहार्य और सुरक्षित चीता आबादी तैयार करने के लिए दोनों पक्षों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करता है और संरक्षण को बढ़ावा देता है. एमओयू की शर्तों की प्रासंगिकता चेक करने के लिए हर पांच साल में समीक्षा की जाएगी.