Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

रांची में जुटे बिहार-झारखंड के 100 सर्जन, कर के दिखाई लाइव सर्जरी

रांची में जुटे बिहार-झारखंड के 100 सर्जन, कर के दिखाई लाइव सर्जरी

Ranchi: बिहार-झारखंड ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट संघ का 47वाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन राँची में हुआ. इस आयोजन में बिहार झारखंड के लगभग 100 चिकित्सकों ने भाग लिया. आयोजन का मुख्य मक़सद कान से संबंधित बीमारियों के 10 मरीज़ों को मुफ़्त चिकित्सा उपलब्ध कराना और संबंधित चिकित्सकों को आधुनिक सर्जरी तकनीक के बारे में जानकारी देना था.

इस राज्यस्तरीय सम्मेलन के तहत आज रांची के डॉ लाल ENT हॉस्पिटल में डॉ मीनेश जुवेकर, डॉ संजीव कुमार, डॉ राकेश नयन, डॉ समित लाल, डॉ अश्विनी वर्मा एवं डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने कुल 9 मरीज़ों के कान की सर्जरी की. इस सर्जरी को ठीक उसी समय राँची के होटल चाणक्य BNR में मौजूद सैकड़ों चिकित्सक लाइव देख रहे थे और इस लाइव ऑपरेशन की तकनीक एवं बारीकियों से संबंधित सवाल पूछ रहे थे, जिसका जवाब ऑपरेशन करनेवाले चिकित्सक उसी समय दे रहे थे. डॉ लाल ENT हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल पर भी यह लाइव ऑपरेशन मौजूद है जिसे कभी भी देखा जा सकता है.

सम्मेलन में बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टैंट डॉ मीनेश जुवेकर गेस्ट फैकल्टी के रूप में राँची आये थे जिन्होंने आज पहला ऑपरेशन किया. इस आयोजन के तहत किया जानेवाला सभी ऑपरेशन बिलकुल मुफ़्त किया गया.

डॉ समित लाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार-झारखंड के ENT सर्जन्स का एसोसिएशन के द्वारा यह सर्जिकल वर्कशॉप किया जा रहा है. डॉ लाल ने कहा की इस तरह के आयोजन से बिहार-झारखंड के ENT सर्जन्स को नयी तकनीक सीखने को मिलती है साथ उन्हें बहुत फ़ायदा मिलता है.

आयोजन के साइंटिफिक चेयरमैन डॉ BMK सिन्हा ने मीडिया को बताया की झारखंड के ग़रीब मरीज़ों को एसोसिएशन के तरफ़ से बिलकुल मुफ़्त चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है. मरीज़ों का ऑपरेशन, दवाइयाँ सहित अस्पताल में रहने की व्यवस्था बिलकुल मुफ़्त होगी. आज के ऑपरेशन में 6 महिला मरीज़ और 3 पुरुष मरीज़ का बिलकुल मुफ़्त ऑपरेशन किया गया. सबसे ख़ास बात की मरीज़ का फॉलो अप भी बिल्कुल मुफ़्त होगा.

READ:  4 करोड़ कैश अवैध कॉल सेंटर से बरामद, लग्जरी कारें व गहने भी मिले

इन्होंने बताया कि एसोसिएशन कुल पाँच वर्कशॉप किया जाना है, जिसमें से यह दूसरा वर्कशॉप था. अगली बार राँची में एसोसिएशन के चौथे वर्कशॉप के तहत डॉ लाल ENT हॉस्पिटल में नाक की बीमारियों की सर्जरी की जाएगी.

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ सत्येंद्र शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के लगभग 80 चिकित्सकों ने अपनी भागीदारी दिखाई है. यह चिकित्सा के क्षेत्र में ENT सर्जनों की उपलब्धि है, जिससे आनेवाले समय में सबको लाभ मिलेगा.

एसोसिएशन के भावी प्रेसिडेंट डॉ प्रकाश कुमार मुनका ने बताया की चिकित्सा से संबंधित ज्ञान को बढ़ाना, सामाजिक सेवा, ग़रीबों को चिकित्सा सुविधा सहित समय समय पर विभिन्न ज़िलों में इस तरह के आयोजन से सुदूरवर्ती ग्रामीण मरीज़ों तक चिकित्सा लाभ पहुँचाना ही हमारा मक़सद है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: