Dhamtari (Chattishgarh): धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा से तीन किलोमीटर पहले देर रात को तेज रफà¥à¤¤à¤¾à¤° à¤à¤• टà¥à¤°à¤• और बारातियों की बोलेरो की सीधी à¤à¤¿à¤¡à¤¼à¤‚त में 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से शादी का जशà¥à¤¨ मातम में बदल गई है. मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ à¤à¥‚पेश बघेल ने घटना पर दà¥à¤– जताया है.
पà¥à¤°à¥‚र थाना पà¥à¤°à¤à¤¾à¤°à¥€ अरà¥à¤£ कà¥à¤®à¤¾à¤° साहू से मिली जानकारी के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° सोरम-à¤à¤Ÿà¤—ांव से à¤à¤• बोलेरो वाहन से 10 लोग बारात में कांकेर जिले के गà¥à¤°à¤¾à¤® मारकाटोला गठथे. रात में लौटते समय उनकी बोलेरो की धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर बालोद जिले के जगतरा से तीन किलोमीटर पहले तेज रफà¥à¤¤à¤¾à¤° टà¥à¤°à¤• से आमने-सामने की à¤à¤¿à¤¡à¤¼à¤‚त हो गई.
मृतकों की नहीं हो पाई है शिनाखà¥â€à¤¤
दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में बोलेरो में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो सवार à¤à¤• बालक गंà¤à¥€à¤° रूप से घायल हो गया. राहगीरों और अनà¥à¤¯ लोगों की मदद से बोलेरो वाहन में दबे लोगों को निकाला गया.
घटना की खबर मिलने पर पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने मौके पर पहà¥à¤‚चकर गंà¤à¥€à¤° रूप से घायल को धमतरी शहर के à¤à¤• निजी असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² में à¤à¤°à¥à¤¤à¥€ कराया लेकिन उस बचà¥à¤šà¥‡ की à¤à¥€ मौत हो गई. पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने शवों को 108 संजीवनी वाहन और पà¥à¤²à¤¿à¤¸ वाहन की मदद से सामà¥à¤¦à¤¾à¤¯à¤¿à¤• सà¥à¤µà¤¾à¤¸à¥à¤¥à¥à¤¯ केंदà¥à¤° गà¥à¤°à¥à¤° के चीरघर में रखवा दिया है. रात अधिक होने के कारण मरने वालों की शिनाखà¥à¤¤ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सà¤à¥€ लोग सोरम व à¤à¤Ÿà¤—ांव के निवासी हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ à¤à¥‚पेश बघेल ने टà¥à¤µà¥€à¤Ÿ कर शोक जताया है. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने अपने शोक संदेश में लिखा कि ईशà¥à¤µà¤° दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में दिवंगत आतà¥à¤®à¤¾à¤“ं की शांति और उनके परिवारजनों को हिमà¥à¤®à¤¤ देने की पà¥à¤°à¤¾à¤°à¥à¤¥à¤¨à¤¾ करता हूं