Chandigarh: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगले महीने में 35,000 के लगभग ग्रुप सी की भर्तियों की परीक्षा शुरू हो जाएंगी. जल्द ग्रुप डी में भी 12,000-15,000 भर्तियां की जाएंगी.
हरियाणा में इधर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के दरवाजे खुल गए हैं. जल्द- ही प्रदेश के करीब 35 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार मिलेगा. इनमें सरकारी क्षेत्र में 15 हजार और निजी क्षेत्र में 20 हजार समायोजित किए जाएंगे.
हरियाणा के दिव्यांगजन कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ ने आज ई-कॉमर्स के क्षेत्र की जानी- मानी कंपनी अमेजन के साथ एमओयू साइन किए.
इस कंपनी द्वारा हरियाणा के करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा. जल्द ही यूथ फॉर जॉब कंपनी के साथ राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन भी साइन किया जाएगा. जिसके तहत यह कंपनी 10 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार देने के दरवाजे भी खोलेगी.
मक्कड़ ने कही ये मुख्य बातें
मक्कड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिव्यांगजनों से विशेष लगाव है, वह चाहते हैं कि प्रदेश के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उनके हुनर व शारीरिक क्षमता के आधार पर रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए.
उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में करीब एक सौ कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी- अपनी कंपनियों में दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया था.
1 thought on “हरियाणा में होगी नौकरियों की बारिश, मुख्यमंत्री खट्टर ने ग्रपु डी और सी भर्ती को लेकर किया बडा ऐलान”