Ranchi: झारखंड सरकार ने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के नामांकन की आखिरी तारीख बढा दी है. अब किसी भी उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन के लिए 25 मई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके पहले आवेदन के लिए 2 मई से 15 मई तक समय तय किया गया था.
नामांकन की आखिरी तारीख बढाने के बाद अब आवेदनों की स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी. नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. 07 जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जायेगा.
80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए हजारों आवेदन आये
सरकार का दावा है कि 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. कहा गया है कि लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है.
विस्तृत दिशा-निदेश को जे.ई.पी.सी. के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन के लिए दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
1 thought on “सरकार ने बढ़ाई 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की आखिरी तारीख”