Death anniversary of Mahatma Gandhi: कृतज्ञ राष्ट्र ने सोमवार को पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Read Also: बापू पर गोली चलाने वाले बॉलीवुड के गोडसे
उन्होंने कहा-‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं. उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा. वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे.’
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बापू को याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए माननीय राज्यपाल रमेश बैस एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन.

