New Delhi: ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में यूएस फेड से मिले उत्साहजनक संकेतों के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. वहीं यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला रुख नजर आया था. इसी तरह आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख बना हुआ है.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 226.34 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,113.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 1.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,164 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डाओ जोंस 265.67 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की उछाल के साथ 34,156.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि कल ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने अपने बयान में साफ किया था कि अमेरिका में महंगाई में नरमी आने के संकेत मिलने लगे हैं. इसलिए आर्थिक आंकड़ों को देखने के बाद ही यूएस फेड के ब्याज दरों को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा.
पॉवेल द्वारा महंगाई में कमी आने का संकेत मिलने का बयान आने के बाद अमेरिकी बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ता दिखा। इस बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई. लेकिन वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में सोने की चमक तेज हो गई. कॉमेक्स पर सोने का भाव उछलकर 1,889 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार में मिलाजुला रुख नजर आया। यहां के तीन बाजारों में से एक में मामूली तेजी दिखी, जबकि दो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,864.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,132.35 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.16 प्रतिशत टूट कर 15,320.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। यहां के पांच प्रमुख इंडेक्सों मे तेजी बनी हुई है, जबकि चार इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी 128 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,858 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,389.23 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
हैंग सेंग इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,356.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वही कोस्पी इंडेक्स 1.37 प्रतिशत उछलकर 2,450.41 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,400.91 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 120.99 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ फिलहाल 27,564.48 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,678.67 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,929.5 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत टूट कर 3,246.53 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.